बस्ती। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा अमौली में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारण्टी गाड़ी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सांसद हरीश द्विवेदी ने डबल इंजन की सरकार के द्वारा किये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर संवाद स्थापित किया ।
ततपश्चात नये आयुष्मान कार्ड लाभर्थियों को कार्ड वितरित कर हर घर नल हो के तहत जल योजना की गाड़ी को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम योजना के तहत कृषि क्षेत्र को नई तकनीक से जोड़कर किसानों की आय दोगुनी करने के क्षेत्र में क्रांतिकारी योजना नमो दीदी, ड्रोन योजना, का उद्घाटन किया। नमो एप्प के माध्यम से विकसित भारत की विकास यात्रा को जन जन तक पहुंचाने के लिए लोगो से आह्वान किया ।
इसके साथ ही भारत को एक विकसित , मजबूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह , नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह , मण्डल अध्यक्ष सुनील तिवारी , पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनय शंकर मिश्रा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमृतनाथ मिश्रा , कौशलाधीस पाण्डेय , प्रधान प्रतिनिधि अमौली श्विन्देश्वरी चौबे , देव दीपक पाण्डेय , अभिनव पाण्डेय , श्रवण तिवारी , अमित चौबे सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।