बस्ती: गहमागहमी के बीच नगर पंचायत की बोर्ड बैठक का हुआ समापन

हर्रैया ,बस्ती ।नगर पंचायत हरैया की बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभाकक्ष में बेहद गहमागहमी के बीच संपन्न हुई ।इस मौके पर उप जिलाधिकारी गुलाबचंद के अलावा नगर पंचायत के अध्यक्ष, इओ सभासद मौजूद रहे। बैठक में जहां विभिन्न मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई वहीं कयी मौके ऐसे आए जब बोर्ड और इओ के बीच गतिरोध हुआ।

माल्यार्पण कर विदाई देते इओ तथा नगर पंचायत कर्मी

बैठक में मौजूद सभासदों ने रोकड़ बही पंजी की मांग किया जिस पर इओने सदन को बताया कि रोकड़ बही की जिम्मेदारी कार्यालय में तैनात बाबू नित्यानंद सिंह को सौंपी गई थी। आफिस की सभी फाइलें और रेकार्ड्स उन्हीं के पास है इस समय वह शिवम पाठक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर लिखे गए मुकदमे में वांछित है और फरार चल रहे हैं। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

इन परिस्थितियों में रोकड़ बही पंजी को सदन के पटल पर नहीं रखा जा सकता है। सभासद फैय्याज अहमद ने नगर पंचायत में कराए गए कार्यों के लंबित भुगतान का मुद्दा उठाया तो नमन कुमार सिंह ने स्ट्रीट लाइट ,सोलर लाइट , इंडिया मार्का हैंडपंपों के अलावा अन्य विद्युत उपकरणों के निस्प्रयोज्य सामानों के गोदाम तथा पंजी का मामला उठाया। इसके अलावा फरार लिपिक नित्यानंद सिंह को सेवा से निवृत्त करने का मुद्दा भी सदन में उठा जिसे सर्वसम्मति से सदन ने पारित कर दिया गया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र,अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,इओ संजय राव,सभासद अभिमन्यु सिंह,नमन कुमार सिंह,अजय कन्नौजिया, नंदकिशोर यादव,रंगीलाल, राजेश कुमार सिंह राम जी सोनी सहित अन्य सभासद तथा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। तत्पश्चात् सभी सभासदों को इओ द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें विदाई के साथ साथ पुनः विजय प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट