
दुबौलिया, बस्ती । सरयू और मनवर दोआबा क्षेत्र के ग्रामीणो को शुद्ध जल पीने के लिए निर्मल नीर योजना के तहत डेढ दशक पूर्व दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो मे करोड़ो की लागत से बनी पानी की टंकी बेमतलब साबित हो रही है।आलम यह है कि निर्माण के बाद जैसे तैसे इस पानी की टंकी से पानी की सप्लाई शुरू तो हुआ लेकिन पानी की सप्लाई के साथ घटिया पाइपो की पोल खुलती चली गई।
सप्लाई की पाईप पानी के दबाव को नही झेल पाई और जगह जगह पानी बहने लगा। जिम्मेदार भी शुरू मे तो खराब स्थानो पर पाईपो का मरम्मत किया। लेकिन समय बीतने के साथ जिम्मेदारो ने ध्यान देना बंद कर दिया। और इन गांव मे बनी पानी की टंकी शो पीस बन कर रह गई है। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के पूरे ओरी राय,अशोकपुर, मझियार , बैरागल, दुबौलिया,लक्ष्मनपुर आदि ग्राम पंचायत मे करीब तीस हजार की आबादी को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए निर्मल नीर योजना के तहत करोड़ो की लागत से पानी की टंकी का निर्माण शुरू हुआ तो इन गावो के ग्रामीणो को यह उम्मीद भी जगी की अब शुद्ध पानी पीने को मिलेगा।
इस के लिए बकायदा इन ग्राम पंचायत के सभी मजरो मे पानी पहुचाने के लिए पाइपो का जाल बिछाया गया। और जगह जगह सार्वजनिक स्थानो पर टोटी भी लगाई गई लेकिन सप्लाई के कुछ समय बाद ही जगह जगह पाइपो मे पानी का लीकेज होने लगा। पूरे ओरी राय , अशोकपुर, मझियार मे करीब चार वर्षो से अधिक समय से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। तो वही दुबौलिया कस्बे में राम जानकी मार्ग चौड़ी करण के जगह जगह पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई दो वर्षों से बंद है।
पूरे ओरी राय गांव मे दो वर्ष पूर्व दुबारा पाइप बिछाने का काम शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते आधा अधूरा ही काम हो पाया। यही हाल अशोकपुर ग्राम पंचायत मे है। जबकी मझियार गांव मे रामजानकी मार्ग चौड़ीकरण का बहाना बनाकर तीन वर्षों से सप्लाई बंद है। स्थानीय ग्रामीण बार बार पेयजल आपूर्त की मांग कर रहे हैं। वही लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत में भी सप्लाई बंद है।
ग्रामीणों में पानी की टंकी बनने से यह उम्मीद जगी थी कि अब शुद्ध जल पीने को मिलेगा लेकिन जगह-जगह पाइप टूटने और अधिकारियों कर्मचारियों की उदासीनता के चलते यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है शिकायत करने के बावजूद भी सप्लाई नहीं शुरू किया गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी दुबौलिया का कहना है कि इस योजना का संचालन यद्यपि कि जल निगम कर रहा है फिर भी मेरे स्तर से ब्लाक क्षेत्र की इस समस्या से अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया है ।