बस्ती। हर्रैया, गरीबों के हित में जितना कार्य वसपा शासन में हुआ उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ है।चाहे कांशीराम आवास योजना हो या सफाई कर्मी भर्ती योजना सभी का लाभ गरीबों को मिला। उक्त बातें पूर्व एमएलसी लालचंद निषाद ने नगर पंचायत हर्रैया में पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता रज्जू के नेतृत्व में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने तो सिर्फ गरीबों नवजवानों और किसानों के साथ छलावा किया है। मौजूदा सरकार ने किसानों से उनकी आय को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन आज किसान मजदूर नौजवान सभी परेशान हैं।
किसान अपनी उपज के मूल्य के लिए तो नवजवान नौकरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के नोट बंदी फैसले के चलते तमाम नवजवान वेरोजगार हो गए फैक्ट्री बंद हो गई। जिसके चलते लोगों का रोजगार छिन गया। उन्होंने कहा कि वसपा शासन में कांशीराम आवास योजना चलाकर गरीबों को आवास से अच्छादित किया गया। सफाई कर्मी भर्ती योजना में गरीब नवजवानों को रोजगार मिला। उन्होंने हर्रैया नगर पंचायत के विकास के लिए अध्यक्ष पद हेतु पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता रज्जू समेत सभी सभासद प्रत्याशियों को जिताने का मौजूद लोगों से अपील किया।जनसभा को चंद्र मणि पाण्डेय सुदामा,मनबहाल सिंह, डाक्टर आलोक वर्मा , सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।इस मौके पर बृजेश पाण्डेय, घनश्याम साहू, मनीष गुप्ता,सुभाष कसौधन, भोलानाथ कसौधन,मनीष कसौधन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
हर्रैया,बस्ती । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक संतोष कुमार ने नगरपंचायत हर्रैया, कप्तानगंज, एवं बभनान के बूथों का भ्रमण किया। उन्होने हर्रैया कें नेशनल इण्टर कालेज मतगणना स्थल का निरीक्षण किया, जहॉ स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। उन्होने सभी आरओ द्वारा की जा रही मतपत्रों की पैकेटिंग की जॉच किया। इस अवसर पर एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।
प्रातः आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
हर्रैया,बस्ती , नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतों की गणना 13 मई को प्रातः 08.00 बजे से शुरू होगी। इसके लिए तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रातः 07.00 बजे मतगणना स्थल पर पहुॅचकर अपनी ड्यिटी प्राप्त करते हुए निर्धारित टेबल पर समय से स्थान ग्रहण करेंगे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन ने दिये है। प्रेक्षागृह में आयोजित मतगणना कार्मिको के दोनों प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि मतगणना के लिए दो टेबल लगायी गयी है, एक पर अध्यक्ष पद तथा दूसरे पर सदस्यों की मतों की गणना की जायेंगी।
उन्होने बताया कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना चार्ट उपलब्ध कराया जायेंगा। मतगणना सुपरवाइजर चार्ट के अनुसार मतपेटिका का सत्यापन करेंगे और इसके बाद ही उसको खोलेंगे। मतपेटिका खोलते समय सावधानी बरते कि किसी दूसरे टेबल की मतपेटिका ना खुल जाय। मतपेटिका खोलने से पहले एक बार एजेण्ट को भी दिखा लेंगे। सभी मतपत्र निकालने के बाद भी खाली मतपेटिका एजेण्ट को दिखायी जायेंगी। अध्यक्ष एवं सदस्यों के मतपत्रों को उल्टा रखते हुए 50-50 की गड्डी बनायी जायेंगी। इसके बाद प्रत्याशीवार मतो की 50-50 का बंडल बनाया जायेंगा। इसके बाद मतगणना शुरू की जायेंगी।
उन्होने निर्देश दिया कि वैध-अवैध मतों की छटाई सावधानीपूर्वक करें। वैध-अवैध मतों के बारे में अन्तिम निर्णय रिटर्निंग आफीसर द्वारा किया जायेंगा। उन्होने कहा कि प्रत्याशी के सामने एक से अधिक बार अंकित चिन्ह पाये जाने पर इसे रद्द नही किया जायेंगा। यदि मतदाता द्वारा मतपत्र को हाथ में लेते समय असावधानी के कारण उसके अगूॅठे का निशान लग जाता है, तो मतपत्र रद्द नही किया जायेंगा।
सीडीओ/प्रभारी कार्मिक अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सावधानीपूर्वक गणना करें ताकि पुनः मतगणना की आवश्यकता ना पड़ें। मतों की गणना के पश्चात् एजेण्ट का हस्ताक्षर अवश्य प्राप्त करें। जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पाली में कुल 155 मतगणना टीम के 770 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर 1 सुपरवाइजर, 3 सहायक तथा 1 अतिरिक्त सहायक तैनात किए गये है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विजय प्रताप यादव ने मतगणना प्रक्रिया कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना प्रारम्भ होने पर रिटर्निंग आफीसर द्वारा सभी पदों हेतु प्राप्त डाक मतपत्रो की गणना पहले करायी जायेंगी। रिटर्निंग आफीसर प्रत्येक ऐसे मतपत्र पर जो अस्वीकार करने योग्य है, पर कारण दर्शाते हुए उसे अस्वीकृत करेंगे। स्वीकृत मतपत्रों को एकत्र कर उसकी गणना की जायेंगी। मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम की घोषणा संबंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा की जायेंगी तथा विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जायेंगा। उन्होने बताया कि मतगणना के पश्चात् मतपत्रों एवं अन्य अभिलेखों को सील भी किया जायेंगा।