बस्ती। हर्रैया में गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा का हरैया तहसील के सामने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध सभी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रथयात्रा में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है इस अधिकार को लेने के लिए सभी को आरपार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक हम लोगों का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन एनपीएस योजना कर्मचारियों और शिक्षकों पर थोप रही है जिसमें पेन्शन की कोई गारंटी नहीं है। कर्मचारियों और शिक्षकों की एकजुटता से ही पुरानी पेंशन की बहाली संभव है।
स्वागत के क्रम में शिक्षक नेता सन्तोष कुमार शुक्ल, राजकुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार मौर्य, शैलेश कुमार सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तहसील अध्यक्ष दिनेश सिंह मगन ,प्रेम सागर, सूर्यकांत द्विवेदी, शशांक दूबे, जयशंकर प्रसाद,राम मणि पाण्डेय।
रामदौन पाल, वासदेव सिंह,अजय कुमार,बजरंगी प्रसाद, मुन्नी लाल, महेंद्र कन्नौजिया, सत्यपाल महराज,संजय चौरसिया,अनिल चौरसिया ,मनीष पाण्डेय, कृष्ण कुमार, हरी जी मिश्र, प्रमोद त्रिपाठी, प्रमोद ओझा, शिव प्रकाश पाण्डेय, अचिंत पाण्डेय, धर्मेंद्र मिश्रा, राघवेंद्र पाण्डेय, राजमंगल, मुंशीराम, राजेश कुमार, पंकज कुमार, संजय सिंह, उमेश चंद्र, कन्हैयालाल, शिव कुमार, रामकेवल, विनोद कुमार, तुलाराम, संतराम वर्मा, शीला देवी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।