हर्रैया,बस्ती। अपने चार सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत परिसर में सभासदों द्वारा चलाया जा रहा धरना उप जिलाधिकारी गुलाब चंद के अश्वासन के बाद सभासदों ने धरना समाप्त कर दिया। नगर पंचायत हरैया के सभासदों द्वारा अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से नगर पंचायत परिसर में धरना चलाया जा रहा था। सभासदों की मांग थी की नगर पंचायत के वर्तमान बोर्ड के पांच वर्षों के कार्यकाल में कराए गए निर्माण कार्यों के अलावा क्रय की गई सामग्री तथा उपकरणों की उच्च स्तरीय समिति से जांच कराई जाए। सभासदों का आरोप था कि निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है और सामग्री खरीद मार्केट दर से अधिक दर पर किए गए हैं।
उनकी मांग थी की नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के बीच जो भी सामानों की खरीददारी की गई है उसकी जांच ट्रेजरी कार्यालय के लेखाधिकारी के अध्यक्षता में टीम गठित कर कराई जाय ।काफी मान-मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी और सभासद अपनी मांगों पर अड़े रहे। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद और क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय तथा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सभासदों ने उपजिलाधिकारी को अपना चार सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को रखा।उपजिलाधिकारी ने सभासदों से लंबी बातचीत करते हुए उनकी मांगों से रूबरू हुए।
आखिरकार उपजिलाधिकारी की पहल रंग लाई , उपजिलाधिकारी उनके मांगों को मानने के साथ बोर्ड की बैठक में स्वयं मौजूद रहने का आश्वासन दिया । उनके इस आश्वासन के बाद सभासद मान गए और धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर इओ संजय कुमार राव,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के अलावा सभासद नमन कुमार सिंह ,रामजी सोनी, फैय्याज अहमद, नंदकिशोर यादव,अजय कुमार कन्नौजिया,नजमा बेगम,रंगीलाल कन्नौजिया,मुरारी देवी ,मीरा सिंह के प्रतिनिधि और सभासद मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि अब नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आगामी 28 दिसंबर को होगी।