बस्ती : चौबीस पुड़िया स्मैक के साथ एक आरोपी को धर-दबोचा

बस्ती। हरैया में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक हरैया विनय कुमार पाठक के नेतृत्व मे व0उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी और उनकी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 156/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट मे अभियुक्त गंगा सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर निवासी हनुमान गढी थाना हरैया को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक जमा त्रासदी के दौरान उसके कब्जे से नशीली पाउडर स्मैक की 24 छोटी कागज की पुडिया में कुल 0.360 मिलीग्राम व 150 रुपये बरामद किया गया । मुकामी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी के अलावा ,हे0का0 सन्तोष यादव ,का0 दुर्गेश सिंह ,का0 राकेश पाल शामिल रहे।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title