बस्ती : “थाना समाधान दिवस” में आए चौदह मामलों में से तीन का निस्तारित

समाधान दिवस में समस्याएं सुनते एसडीएम

बस्ती। हर्रैया कोतवाली परिसर हर्रैया में उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इस मौके पर चौदह मामले आए जिसमें से तीन मामलों को तत्काल निस्तारित कर शेष मामलों को निस्तारण हेतु टीम का गठन कर दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी के अलावा कोतवाली प्रभारी तथा हल्का लेखपाल मौजूद रहे। तेज उमस और धूप के बावजूद दूर दराज से एक दर्जन से अधिक फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जहां पर उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने सभी की समस्याओं को सुना।अधिकतर राजस्व के मामले आए।

उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनकर टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारित करने का आदेश दिया।तथा अन्य मामलों में मामले को न्यायालय में विचाराधीन होने पर दोनों पक्षों को न्यायालय के फैसला आने तक इंतजार करने का फरमान जारी किया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हर्रैया, कोतवाली प्रभारी राणा डीपी सिंह, इंस्पेक्टर अनीता यादव,सभी एस आई लेखपाल हरी सिंह, वीरेंद्र मौर्य, कृष्ण मोहन पटेल, अखिलेश श्रीवास्तव, सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।इसी क्रम में थाना छावनी परिसर में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल ग्यारह मामले जमीन संबंधी आए जिसमें से एक मामले का स्थलीय निस्तारण करते हुए अन्य मामलों को निस्तारण हेतु टीम का गठन कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों का निस्तारण कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें