बस्ती : अबैध कब्जे से मुक्त ढाई हजार बीघे बंजर की जमीन पर होगा पौधरोपण

बस्ती। दुबौलिया दुबौलिया विकासखंड के राजस्व गांव घोसियापुर माझा में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति ने अतिक्रमण से मुक्त ढाई हजार बीघे बंजर जमीन का निरीक्षण किया है। खाली पड़ी जमीन में पौधरोपण करने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित होने पर किस प्रजाति का पौध रोपित किया जाय उसका निरीक्षण परीक्षण कर वन विभाग अपनी रिपोर्ट दे। इसके बाद पौधरोपण का निर्णय लिया जाएगा। जिले में प्रत्येक बर्ष सरयू नदी के बाढ़ के पानी से यह इलाका भर जाता है।

घोसियापुर माझा में पिछले वर्ष राजस्व विभाग की टीम ने ढाई हजार बीघे बंजर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति ने स्थलीय निरीक्षण किया है ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र चौधरी,लेखपाल सुभाष पाल से उन्होंने जानकारी हासिल की है। ग्राम प्रधान हरिश्च चंद चौधरी ने बताया माझा की जमीन है जहां पर प्रत्येक बर्ष सरयू नदी के बाढ़ का पानी आता है मुख्य विकास अधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिया है कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करके बताएगी कि माझा में किस प्रजाति का पौधा लगाया जा सकता है।

लोगों का कहना है माझा में ढाई हजार बीघे में पौधरोपण होने से छुट्टा जानवरों के साथ जंगली जानवरों को काफी राहत मिल सकेगी। वही हरियाली भी लहलहा सकती है। गर्मी के दिनों में कहीं छाव न मिलने के चलते जंगली जानवर एवं छुट्टा जानवर गांव की ओर आने लगते हैं इससे भी राहत लोगों को मिल सकेगी। वही आस-पास के गांव में लोगों को छुट्टा जानवर से भी छुटकारा मिल सकेगा । माझा इलाका बड़ा क्षेत्रफल होने के चलते बड़ी संख्या में छुट्टा जानवर रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें