हर्रैया,बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में डायट के स्टाफ और प्रशिक्षुओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु रैली निकाली गई तथा डायट परिसर में बड़ी संख्या में पौध भी लगाए गए।
इस मौके पर डायट प्राचार्य ने अपनी जीवन शैली में प्लास्टिक का प्रयोग न करना एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर निबंध, कविता, पोस्टर, कला क्राफ्ट प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
डायट प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण की अवहेलना के गंभीर दुष्परिणाम समूचे विश्व में परिलक्षित हो रहे हैं। इसलिए हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। विद्यार्थी एक संस्था में जितने वर्ष अध्ययन करते हैं उतने पौधे वहां लगाएं और देखभाल कर उसे जीवित भी रखें। प्रशिक्षुओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने, पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं कचरा कूड़ेदान में ही डालने के लिए प्रेरित किया।
जागरूकता रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता वर्षा पटेल, सरिता, वंदना चौधरी, डॉ गोविंद, अमन सेन, कल्याण पाण्डेय, अलीउद्दीन खान, अजय प्रकाश मौर्य, डॉ रविनाथ, कुलदीप चौधरी, इमरान खान, शशिदर्शन त्रिपाठी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपना योगदान दिया।