
छावनी,बस्ती। छावनी तथा स्वाट टीम द्वारा मिलकर ग्राम चर्थी-कथिक मे खिड़की तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। बीते 29अगस्त को रोहित कुमार भट्ट निवासी चर्थी कथिक द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा आधी रात को घर की खिड़की तोडकर उनके घर में चोरी कर लिया गया है।
पीड़ित के सूचना के आधार पर छावनी पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तो की तलाश में जुट गई ,इसी बीच चौकड़ी टोल प्लाजा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम भारत पुत्र बृजमोहन निवासी दामू बेहड़ चन्द्रासा कला थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी बताया । तथा चोरी की घटना में स्वयं को शामिल होना स्वीकार किया।
जमा तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के 2110/- रुपये बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय रवाना कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय उ0नि0 श्री विरेन्द्र यादव , का0 मुकेश यादव ,हे0का0 अनन्त यादव स्वाट टीम,का0 करमचन्द्र शामिल रहे।