बस्ती : पुलिस ने साइबर अपराधियों से बचने के लिए किया जागरूक

जागरूक करते थानाध्यक्ष

हर्रैया/बस्ती। प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक किया गया। जिसमें थाने के साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लोगों को साइबर संबंधी अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया गया।मौजूद लोगों से बताया गया कि इस बात का लोग विशेष ध्यान रखें कि खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंको द्वारा किसी से व्यक्तिगत जानकारी ओटीपी,सीवीवी नंबर नहीं मांगा जाता है। उन्होंने बताया कि किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों व सरकारी विभागों का नंबर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा भेजी गई लिंक को क्लिक ना करें।

तथा सरकारी उपक्रम वेबसाइट या फण्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही वित्तीय लेनदेन करें। इसके अलावा किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपने यूपीआई आईडी पासवर्ड ना डालें प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है।

वॉलेट अपडेट केवाईसी नजदीकी ऑथराइज्ड सेंटर पर ही जाकर कराएं।आपके सोशल अकाउंट व बैंक खातों का पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं जिसमें नंबर, अक्षर व चिन्ह तीनों हो, साथ ही 2 स्टेप वेरिफिकेशन लगाए रखें। लोगों को अन्य जानकारियों के साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर1930/155260 आदि नम्बरों की जानकारियां दी गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें