
बस्ती। छावनी जिले में थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर लिया। थाना क्षेत्र के अतरौरा झाम निवासीनी बीना सिंह पत्नी बेचू सिंह ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि मेरी बहू सुबह ससुराल से बिना बताए कही चली गई है ।
सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय द्वारा टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश में लगा दिया । जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिस गुमशुदा महिला की तलाश पुलिस कर रही है वह महिला विक्रमजोत तिराहे पर है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल उप निरीक्षक नंदकिशोर यादव महिला आरक्षी के साथ मौके पर पहुँचे तथा उक्त महिला को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के इस तत्परता पूर्ण कार्य से गुमशुदा के परिवारीजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।