बस्ती : प्रधान के बेटे ने खुद के अपहरण की दी सूचना, थानाध्यक्ष ने बताया मामला फर्जी ?

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक प्रधान के बेटे ने खुद के अपहरण की सूचना डायल 112 को दिया। घटना की सूचना से हरकत में आई पुलिस ने प्रधान को सकुशल बरामद कर लिया हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रधान बेटे ने अपने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दिया था सोमई ने दो लोगों के खिलाफ अपने अपहरण की तहरीर दुबौलिया थाने पर देने की बात कही है।

जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान के बेटे सोमई शर्मा ने गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे डायल 112 पर खुद के अपहरण की सूचना दी अपहरण की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने प्रधान के बेटे को सैनिया चौराहे के पास से सकुशल बरामद कर लिया प्रधान बेटे सोमई शर्मा का कहना है कि गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे हमारे घर के सामने एक ऑल्टो कार आई और मुझे बुलाया मैं जैसे ही गाड़ी के पास आया मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। और सैनिया के तरफ चल दिए। डायल 112 पर फोन किया लेकिन नहीं लगा। घर वालो ने डायल 112 पर सूचना दिया।

सैनिया चौराहे पर किसी तरह डायल 112 और गांव वालों के सहयोग से मै बच पाया।  शर्मा का कहना है कि गांव के ज्ञानेंद्र चौधरी आए दिन मुझसे आरटीआई के जरिए सूचना मांगते हैं और कोई भी काम करने पर उसमें हिस्सा भी मांगते हैं इसी बात को लेकर इससे कुछ दिन पहले गाली गलौज देख लेने की धमकी भी दिया था। थाना अध्यक्ष दुबौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव का कहना है कि मामला पूरी तरीके से फर्जी है जिसकी गाड़ी पर यह बैठा था वह इसका बहुत ही खास है मामले की जांच किया जा रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें