बस्ती: प्रधान प्रतिनिधि ने जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

दुबौलिया , बस्ती । कड़ाके की पड़ रही ठंड से निजात दिलाने के लिए भकरही ग्रामपंचायत में प्रधान पति शिवप्रसाद सिंह ने कम्बल का वितरण असहाय विधुर विधवा बुजुर्ग लोगों में किया । ग्रामपंचायत के समाजसेवी बलवंत सिंह रजवंत सिंह की देखरेख में ग्रामवासियों को कम्बल देते हुए शिवप्रसाद सिंह ने कहा कि गरीबों असहायों को ठंड से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है ।

कंबल वितरित करते शिवप्रसाद सिंह

कम्बल पाने वाले जग्गुलाल, महेश , पार्वती, लता , विमला रेखा अर्चना , कमरजहां, राम गुलाम खुशबू निशा, सुशीला परमात्मा सहित डेढ़ दर्जन लोग रहे । इस मौके पर राजेश सिंह अमनप्रताप सिंह संतोष सिंह शैलैश अग्रहरि अनिल सोनी रवि गुप्ता आदि कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट