दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
हर्रैया, बस्ती । विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत सचिवालय मड़वानगर, विकास खण्ड बस्ती सदर बस्ती में एलईडी वैन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण के माध्यम से उनका उद्बोधन सुना गया।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ड्रोन दीदी, 10 हजार प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ड्रोन दीदी का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा, जिससे इनके आय में वृद्धि होगी। इसके लिए आने वाले समय में इनको प्रशिक्षण भी दिया जायेंगा, जिससे इसका संचालन कुशलतापूर्वक कर सके।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के माध्मय से गरीब परिवारों को सस्ती दवाये मिलेंगी। इससे बीमारी के बचाव के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी। उन्होने कहा कि इस केन्द्र पर लगभग 80 प्रतिशत सस्ते दर पर दवाये मिलेंगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने वहॉ पर उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया और कहा कि मा. प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हों। इस दौरान ड्रोन दीदी (ड्रोन) के माध्यम से खेत में दवाओं का छिड़काव करते हुए ट्रायल किया गया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक भारत संकल्प यात्रा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे हुए गरीब परिवार के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया जायेंगा।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी संजय शर्मा, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, विकास खण्ड अधिकारी सदर मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधिगण व आम जनमानस उपस्थित रहें।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X