बस्ती।पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने हर्रैया सीएचसी, शौ शैय्या महिला अस्पताल तथा तेनुआ गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने सबसे पहले सीएचसी हर्रैया का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा कक्ष व लैब, एक्सरे कक्ष का भी मुआयना किया तथा मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अधीक्षक डा. आरके सिंह से जानकारी लेते हुए उन्हे अस्पताल पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया। अस्पताल पर साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं चाक चौबंद रही । उन्होंने शौ शैय्या महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
ओपीडी में बैठे डा. एमके चौधरी से अस्पताल पर आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में पूछा। जिसपर उन्होंने ने बताया कि 30 से अधिक मरीज प्रतिदिन आते हैं। एएनएम वंदना से प्रसव की संख्या और अधिक बढ़ाने का निदेश दिया। उन्होंने ने 22 नवम्बर को भर्ती महिला कुशलावती निवासी बरहटा से दूरभाष नंबर पर बात कर मिली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया महिला द्वारा बताया गया कि दवा बाहर से लेना पड़ा था। जिस पर उन्होंने नराजगी जाहिर किया।
अस्पताल पर रिक्त पदों के साक्षेप चिकित्सक पद व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती के लिए पत्र लिखने के लिए कहा। सीएमएस डॉ सुषमा जैसवाल ने इसके बाद तेनुआ गन्ना क्रय केंद्र का तौल का निरीक्षण किया। उन्होंने तौल लिपिक सत्यराम वर्मा से गन्ना के बारे में जानकारी लिया। गन्ना कांटा पर बांट रखकर उसकी शुद्धता जांची। किसानों से समस्याओं की बारे में भी पूछताछ किया।