हर्रैया,बस्ती ।राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने गुरुवार को हरैया तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर की साफ सफाई,महिला हेल्प डेस्क , अभिलेखागार ,तहसीलदार कार्यालय न्यायालय के अलावा खतौनी रूम का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार तहसील हर्रैया का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम तहसील परिसर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।तत्पश्चात महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचे जहां पर तैनात कर्मचारी शशि शर्मा, अनुराधा और प्रतिक्षा द्विवेदी से महिला हेल्प के बारे में जानकारी लिया । उन्होंने महिलाओं से संबंधित शिकायतों और उनके निस्तारण के बारे में पूछा। मौजूद कर्मचारियों ने बताया की 16 अक्टूबर को दो मामले आए थे।
जिनमें दोनों मामले राजस्व के ही थे। इसके बाद राजस्व परिषद के अध्यक्ष अभिलेखागार में पहुंचे यहां काफी देर तक उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव आदि की जानकारी लेते हुए मौजूद कर्मचारियों आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इसके बाद तहसीलदार न्यायालय और कार्यालय का भी निरीक्षण कर जानकारी लिया ।इसी बीच भदासी गांव की एक महिला शिकायत लेकर के पहुंचे
तो उन्होंने उसकी शिकायती पत्र लेकर के उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। राजस्व परिषद अध्यक्ष खतौनी रूम में भी पहुंचे जहां उन्होंने खतौनी रूम में मौजूद कर्मचारियों से कंप्यूटर आदि के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एडीएम प्रीतपाल चौहान, एसडीएम विनोद कुमार पाण्डेय,तहसीलदार अभय राज के अलावा न्यायिक एसडीएम मनोज प्रकाश ,तहसीलदार शौकत अली एवं आन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।