बस्ती : विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट एवं गाइड -गिरिजेश

बस्ती।पं. परमेश्वर युनिक इंटर कालेज रामरेखा छावनी के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड   प्रशिक्षण शिविर का समापन  मुख्य अतिथि रंजीव त्रिपाठी द्वारा बच्चों की तरफ से बनाए गए टेंट, गेट, गैजट का निरीक्षण के साथ संपन्न हुआ।इस मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर शारीरीक, मानसिक, बौद्धिक अध्यात्मिक, चारित्रिक आदि गुणों का विकास होता है।

शिविर संचालक अमित शुक्ला एवं प्रशिक्षण सलाहकार निखिल चौधरी ने विद्यालय के बच्चों को स्काउट गाइड से संबंधित संपूर्ण जानकारी दिया। विद्यालय के प्रबंधक गिरिजेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर न सिर्फ राष्ट्रभाव उत्पन होता है बल्कि उन्हें विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला को भी सिखाता है।

प्रधानाचार्य कुलदीप गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट मास्टर पवन कुमार तथा गाइड कैप्टन अमित पांडेय का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर अशोक सिंह, कमलेश गुप्ता, सतेंद्र कुमार, प्रमोद राजभर, अनुराधा मिश्र, अनुपमा पांडेय, अर्चना पाडेय, अंतिमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें