बस्ती। हर्रैया में जन शिकायतों को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र तथा सीएचसी हर्रैया के अधीक्षक डॉ बीके शुक्ला के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर चल रहे अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापा मारा। छापेमारी की खबर मिलते ही अस्पताल तथा अल्ट्रासाउंड सेंटरों , पैथालॉजी सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकतर संचालक अपना प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए।इसी क्रम में बभनान रोड पर चल रहे अक्षय हास्पिटल की जांच किया। तो मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं मिला जिसपर नोटिस देते हुए तत्काल अस्पताल को सीज कर दिया।
वहीं कस्बे में चल रहे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी सीज कर दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अभियान पूरे तहसील क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।एक भी अवैध अस्पताल, पैथालॉजी सेंटरों अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं चलने दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया है। बावजूद इसके कई सेंटर अभी भी बेधड़क चल रहे हैं।