बस्ती : किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय का होगा घेराव

बस्ती। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की आय दुगना करने की बात हर मंच पर करती है  किन्तु सच तो यह है कि किसानों की बदहाली दूर होने की जगह बढ़ती जा रही है। 

उक्त बातें समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहीं है उन्होंने बताया कि बस्ती जनपद में किसानों की हजारों एकड़ जमीन औने पौने दाम पर लेकर कम शुल्क पर बेहतर सिंचाई हेतु निर्मित सरयू नहर में बाढ बारिश छोड़कर कभी पानी नहीं रहता, सरकारी नलकूप बंद व बदहाल हैं जबकि जिन किसानों ने सिंचाई हेतु कनेक्शन ले भी रखा है दिन में दर्जनों बार लाइट आती जाती रहती है।

किसी तरह किसान फसल बोने की तैयारी भी करता है तो उसे खाद या तो मिलती नहीं या फिर उसका शोषण होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को यूरिया के साथ जिंक या सल्फर दुगने दाम पर लेने के लिए किसानों को विवश किया जा रहा है। किन्तु प्रशासन मौन बैठा हुआ है ।

लोकसभा चुनाव के मध्येनजर शासन प्रशासन ने छुट्टा पशुओं को पकड़ने का फरमान तो जारी कर रखा है किन्तु सच यह है कि गौशाला से अधिक गौवंश गौशाला के बाहर विचरण कर रहे हैं। ऐसे में आय दुगना कौन कहे किसान लागत का आधा उपज भी प्राप्त नहीं कर पा रहा है ।उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार को हम किसानों की इन्ही समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र के किसानों संग उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जल्द समस्या समाधान की मांग उठायेंगे जरूरत पड़ी तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें