हर्रैया, बस्ती। उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने तहसील सभागार में बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक कर मतदाता सूची में आधार नंबर जोड़ें जाने प्रक्रिया की समीक्षा किया।इस दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले पचास बीएलओ तथा दस सुपरवाइजरों का वेतन रोकते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दिया।
चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में मतदाताओं का आधार नंबर अंकित किया जा रहा है।इसके लिए विधानसभा क्षेत्र 307हर्रैया तथा 308कप्तानगंज गंज में बीएलओ तथा सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने तहसील सभागार में बीएलओ तथा सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर आधार नंबर जोड़ने की प्रक्रिया की समीक्षा किया। इस दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले पचास बीएलओ तथा दस सुपरवाइजरों पर कार्रवाई की गाज गिरी उपजिलाधिकारी ने वेतन रोकते हुए अधूरा कार्य को दो दिन में पूरा करने का समय दिया।
आधार नंबर जोड़ने की धीमी प्रक्रिया पर एसडीएम ने किया कार्रवाई
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों में फीडिंग कार्य में सुधार नहीं हुआ तो आरपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उपजिलाधिकारी की इस कार्रवाई से सभी बीडीओ तथा सुपरवाइजरों में हड़कंप मच गया है।इस मौके पर तहसील मोनिका वर्मा,रजिस्टार कानूनगो रहमान के अलावा अन्य राजस्व कर्मी तथा बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे।