दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
हर्रैया, बस्ती। पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों के सेवा समाप्ति के आदेश को वापस कराने, एनपीएस घोटाले की जांच कराने व वित्तविहीन शिक्षकों मानदेय दिलाने को लेकर आगामी 01 दिसंबर को विधान सभा का घेराव किया जाएगा। जिसके क्रम में जिले से सैकड़ों शिक्षक व पदाधिकारी 11 बजे तक लखनऊ विधायक निवास रॉयल होटल विधान सभा मार्ग के कैम्पस में एकत्रित होंगे।
इस आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी व जिलाध्यक्ष महेश राम ने संयुक्त रूप से दी है। नेताद्वय ने बताया कि 01 दिसंबर के आयोजन को स्फल बनाने के लिए दिनांक 29 नवम्बर की सांय को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।जिसमें प्रांतीय व मंडलीय पदाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। तदर्थ शिक्षकों के जीवन रक्षा के लिए करो या मरो का प्रश्न बन गया है, अतः सभी तदर्थ शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर लखनऊ साथ जरूर लाएं।
जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक से एनपीएस का हिसाब मांगा गया था किंतु आज तक विवरण उपलब्ध नही कराया गया। मामले की सूचना माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दे दिया गया है। शिक्षकों के अनेक प्रकरण लंबित है किंतु कोई कारवाही नही हो रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X