बस्ती : नई शिक्षा नीति पर गोष्ठी का हुआ आयोजन 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बस्ती।आर के साइंस इंटरकालेज चुइल बाबू में शैक्षणिक गुणवत्ता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस मौके पर जहां मुख्य अतिथि के रूप में रोहित त्रिपाठी, तथा डॉ विनोद कुमार शुक्ल बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता के साथ प्रबन्धक शैलेन्द्र धर द्विवेदी तथा प्रधानाचार्य देवेन्द्र धर द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। संगोष्ठी का संचालन करते हुए शैलेन्द्र धर द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बहुत अच्छी है भारत राष्ट्र तथा समाज के हित में है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संगोष्ठी आयोजित किया गया है। मुख्य वक्ता डॉ विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के द्वारा भारतीय शिक्षा का भारतीयकरण करने का प्रयास किया गया है। शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षण पूर्व योजना बनाने की आवश्यकता है।

शिक्षा का उद्देश्य अध्यात्मिक उन्नति है। पुस्तक के लक्ष्य तथा अभ्यास कार्य को छोटे छोटे इकाइयों में बांट कर शिक्षण करने शैक्षणिक उपलब्धियां अच्छी रहेगी। भारतीय खेल, प्राणायाम योग, भारतीय संगीत, स्वच्छता और सौंदर्यात्मक मूल्यों को विद्यालय में पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि रोहित त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक, शिक्षार्थी, प्रबन्धक और कर्मचारी विद्यालय शिक्षा के चार स्तंभ हैं। शिक्षक और विद्यार्थी लगन के साथ काम करते हैं तो विद्यालय और समाज का विकास होता है। संगोष्ठी में देवेंद्र धर द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें