बस्ती : शव के अंतिम संस्कार के तहत बनेंगे सत्रह अन्त्येष्टि स्थल – एडीएम

हर्रैया, बस्ती। शव की अन्त्येष्टि हेतु उचित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक स्थान उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2023-24 में कुल 17 अन्त्येष्टि स्थल बनाये जायेंगे। एडीएम कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्थल चयन हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। शासनादेश के अनुसार अन्त्येष्टि स्थल का समुचित विकास कराया जायेंगा।

इसके अन्तर्गत लकड़ियों की उचित एवं सुलभ व्यवस्था हेतु टाल स्थापित किया जायेंगा। अन्त्येष्टि स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पेयजल, शौचालय की व्यवस्था करायी जायेंगी। निर्माण के बाद ग्राम पंचायतें इसकी देखभाल करेंगी। 

उन्होने बताया कि अन्त्येष्टि स्थल पर दो शवदाह हेतु शेड, बैठने के लिए स्थल, लकड़ी भण्डारगृह, शौचालय एवं स्नान घर, इण्टरलाकिंग टाइल्स का निर्माण, चबुतरा निर्माण, हैण्डपम्प एवं जलनिकासी की व्यवस्था की जायेंगी। अन्त्येष्टि स्थल यथासंभव नदियों के किनारे अथवा अन्य सुरक्षित स्थान पर बनाया जा सकता है। बैठक में एएमए विकास मिश्रा, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समन्वयक राजाशेर सिंह उपस्थित रहें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक