बस्ती : छात्र छात्राओं ने मतदान रैली निकालकर किया जागरूक 

जागरूकता रैली निकालते छात्र/छात्राएं

छावनी/बस्ती। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से छावनी कस्बे के भगवती पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर कस्बे वासियों के अलावा आसपास के गांव के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया । 
 

विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर प्रदीप पांण्डेय तथा प्रिंसिपल श्रीमती  मीरा पांण्डेय की अगुवाई में छात्र-छात्राओं का जुलूस विद्यालय परिसर से निकलकर खम्हरिया गांव पहुंचा इसके बाद जालिम सिंह तिराहे से होते हुए खान कला तथा छावनी कस्बे में भ्रमण किया ।विद्यालय परिसर मे पहुंचने पर प्रबंधक श्री पाण्डेय  ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकी सभी छात्र छात्राऐ अपने घरों के प्रत्येक मतदाता को आगामी तीन मार्च को होने वाले मतदान  के लिए भेजे और अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारेबाजी भी किया ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक जगदीश द्विवेदी, गंगेश मिश्र,शैलेंद्र सिंह, राहुल मिश्र,नीलम मिश्र ,सिंधु सिंह,स्मिता द्विवेदी, नीलम वर्मा, मीरा सिंह, सुमन सिंह, सहित विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट