बस्ती : अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

बस्ती। हर्रैया उप जिलाधिकारी गुलाबचंद के निर्देश पर तहसील कर्मियों एवं नगर पंचायत द्वारा कस्बे के अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल निर्धारित सीमा के अंदर दुकानों को लगाने का निर्देश दिया। वही आनन-फानन में अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सीमा के अंदर कर लिया । प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ‌। उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र को लगातार नगर पंचायत में अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी । कस्बे में अतिक्रमण का आलम यह था कि शाम ढलने के साथ-साथ कस्बे की सड़कों पर ठेले खोमचे वालों का कब्जा जमा हो जाता था ,वहीं आसपास के दुकानदार भी अपने दुकानों को सड़कों पर सजा लेते थे ।

खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के वाहनों के खड़े हो जाने के चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता था ।इसी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने तत्काल अतिक्रमण हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव कानूनगो कृष्ण मोहन पांडे , हल्का लेखपाल हरी सिंह के साथ इओ हर्रैया संजय कुमार राव नगर पंचायत कर्मियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गए। जेसीबी मशीन को देखते ही पूरी व कस्बे में हड़कंप मच गया उन्होंने तुरंत सड़क पर खड़े दुकानदारों को चेतावनी देते हुए एक घंटे के अंदर अपनी दुकानों को सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया।

दो दर्जन पंचायत सहायकों का वेतन शानित

अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को अंदर कर लिया एक प्रश्न के उत्तर में नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव इओ संजय कुमार राव ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । चेतावनी के बाद भी यदि लोग दुकानों को सजाते मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।इस मौके पर एसआई मनोज कुमार दूबे, कांस्टेबल संतोष यादव ,दुर्गेश कुमार सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, सहित अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले