बस्ती।श्री राम के जन्मस्थली मखधाम मखौडा से बुधवार की सुबह शुरु हुई चौरासी कोसी परिक्रमा अपने पहले पडाव स्थल राम रेखा छावनी से बृहस्पतिवार भोर से द्वितीय पडाव स्थल हनुमानबाग पहुंचा।जिसमे देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में साधु-संत एवं श्रद्धालुओं का जत्था शामिल रहा ।साधु-संतो का कहना है कि अयोध्या नगरी का क्षेत्र चौरासी कोस मे फैला था।परिक्रमा मार्ग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से जुडे सभी पौराणिक स्थलो से होकर गुजरती है।
इसके सभी पडाव श्रीराम से जुडे है। चौरासी कोसी परिक्रमा की अगुवाई कर रहे महंत गयादास के नेतृत्व में करीब दो हजार श्रद्धालु व विश्व हिंदू परिषद के लोग परिक्रमा मे शामिल है।घंट घडियाल व शंख ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रों के साथ निकली यात्रा मे श्रद्धालु परिक्रमा मे जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आगे बढ रहे है।परिक्रमा जैसे ही दुबौलिया क्षेत्र में पहुंची।स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा माल्यापर्ण कर स्वागत किया।हनुमानबाग चकोही पडाव स्थल पर पहुचने पर भी सेवाभाव मे जुटे लोगो ने स्वागत किया।परिक्रमा मे बिहार राजस्थान, केरल, कर्नाटक, पंजाब, नेपाल व उत्तराखंड के श्रद्धालु हिस्सा ले रहे है।
दुबौलिया पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे जुटटी रही। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व मे चिकित्सको की टीम ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी दिया। वही हनुमानबाग में क्षेत्रीय लोगों द्वारा भंडारे, जलपान के साथ साधु संतों की सेवा की गई । इस अवसर पर हनुमान बाग में विशाल मेला भी लगा रहा ।