विक्रमजोत/बस्ती। विक्रमजोत विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमराजपुर मे ग्राम प्रधान एवं सचिव के मिली भगत से लाखों रुपये का गमन करने के मामले मेें लिखित शिकायत त्रिलोकपुर निवासी मनीष कुमार यादव ने नोटरी बयान हल्फी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी से किया था। उनकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीडीओ ने उप निदेशक कृषि ,अवर अभियंता लो.नि.वि., अधिषाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग को शिकायत की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।
टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण के एक वर्ष बीतने वाले हैं मगर जांच टीम द्वारा जांच आख्या देने को कौन कहे जांच रिपोर्ट तक नहीं तैयार किया गया। जिसपर पुनः मनीष यादव ने अपने दिए गए शिकायती पत्र के संदर्भ में जिलाधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप निदेशक कृषि अनिल कुमार टीम के साथ खेमराजपुर ग्राम पंचायत में जांच करने पहुंचे। जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त जांच करने के लिए जून माह में आए थे लेकिन बरसात की वजह से जांच नहीं कर पाए आज पुनः जांच करने के लिए आए हैं।और गांव सभा में कराए गए कार्यों की जांच किया।
इस बार भी यह कहते हुए जांच कार्य अधूरा छोड़ कर चले गए कि अब समय नहीं है शेष बचा हुआ जांच अगले बार करेंगे जिसका समय बाद में बताएंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीण राजेन्द्र शर्मा, संतोष कुमार सिंह, डाक्टर राम सलोने निषाद,अमरनाथ सिंह, सानू दूवे, रामबचन निषाद, सन्तराम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। जांच अधिकारी ने जांच के दौरान रोजगार सेवक तथा जेइ से गांव में कराए गए कार्यों का अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।