बस्ती : रुझान के साथ बढ़ता गया सियासी तापमान

हर्रैया /बस्ती। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण के मतगणना के साथ रुझान आते ही सियासी तापमान भी गरमाने लगा जहां लोग मोबाइलों और टेलीविजन के सामने बैठकर अपडेट लेते रहे तो दुकानों पर बैठकर चर्चा करने में मशगूल दिखाई दिए। आलम यह था कि सूरज के ताप बढ़ने के साथ-साथ  मतगणना की रूझान  आती रही सियासी तापमान भी बढ़ता रहा।
   मतदान के बाद अन्य जिलों की भांति बस्ती जनपद के पांच विधानसभा सीटों के मतगणना  का कार्य मंडी समिति के विशाल प्रांगण में शुरू हुआ। मतगणना के साथ रुझान भी आती रही हरैया विधानसभा के मतगणना के दौरान जहां काफी देर तक सपा के त्रयंबक नाथ पाठक तथा भाजपा के अजय सिंह के बीच कांटे का टक्कर दिखाई दिया। लेकिन दोपहर बाद मतगणना का कार्य जैसे जैसे बढ़ता गया उसी तरह से रुझान भी बदलती गई जहां कांटे की टक्कर के बाद सपा उम्मीदवार त्रयंबकनाथ पाठक पर भाजपा उम्मीदवार अजय सिंह ने  बढ़त हासिल कर लिया है तो वहीं   कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री के पुत्र एवं सपा उम्मीदवार कवींद्र  चौधरी शुरुआती दौर से भाजपा उम्मीदवार पर बढ़त बनाए हुए थे उनका अंतर बढ़ता गया जैसे जैसे रुझान आते रहे वैसे हरैया शहर से लेकर के गांव तक सियासी तापमान बढ़ता गया।

सबसे ज्यादा दुर्दशा बसपा की रही  इस बार दोनों सीटों पर उनके उम्मीदवार पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह सहित सभी बुरी तरह पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे मतगणना का कारण अनवरत जारी है पुलिस प्रशासन शहर सभी कस्बों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सक्रिय दिखाई दे रहा है। हूटर बजाते पुलिस के जवान गाड़ियां लेकर पूरे दिन घूमते  नजर आ रहे हैं। जहां पिछली बार भाजपा का जनपद की पांचों सीटों पर कब्जा था वहीं इस बार उसे सपा उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिल रही है। भाजपा अपने पुराने इतिहास को दोहराने में कामयाब होगी या नहीं मतगणना पूरा होने के बाद ही पता चलेगा कि किस दल के खाते में कितनी सीटें गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें