बस्ती। मौजूदा सरकार ,किसान, नौजवान, दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यकों का विरोधी है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान बनाया जिससे आज सबको बराबरी का अधिकार मिला हुआ है । लेकिन आज संविधान भी खतरे में है। अगर संविधान द्वारा कानून बाबा साहब द्वारा नहीं बनाया गया होता तो आज भी पिछड़ी जाति के लोग अपने अधिकारों से बंचित रहते।
उक्त बातें पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप ने विक्रमजोत विकास क्षेत्र अन्तर्गत मलौली गोसाईं गांव में सुशील निषाद के घर आयोजित बूथ पंचायत अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किया। उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जनता से कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला ब्यक्ति हवाई जहाज से घूमेगा तथा गरीबों के खाते में पन्द्रह लाख रूपया आएगा ।
नौजवानों को रोजगार मिलेगा लेकिन सारे वादे छलावा साबित हुए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में निषादों को बालू, खनन, तालाब, मत्स्य पालन आदि का पट्टा दिया था। मुलायम सिंह यादव जी की सरकार थी तब फूलन देवी को जेल से बाहर निकाल कर दो दो बार संसद में भेजा ।और भाजपा की सरकार में संसद भवन के पास उनके आवास के पास में हत्या कर दी जाती है यह सरकार गरीबों पिछड़ो की हितैषी न कभी थी और न कभी रहेगी। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद निषाद, आर डी निषाद, सत्यराम चौहान, श्याम कृष्ण गुप्ता आदि लोगों ने संबोधित किया।
संचालन विधानसभा अध्यक्ष हरैया अरविंद यादव ने किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष परसरामपुर दुर्गा सिंह यादव, सुशील कुमार निषाद, मनोज यादव, अमित यादव, संजीत वर्मा, शिव बालक वर्मा विनोद वर्मा, राम सूरत यादव, प्रदीप कनौजिया, लालू यादव, जमुना प्रसाद निषाद, रमेश निषाद उर्फ गब्बे, बृजलाल, सुनील निषाद, दयाराम निषाद, विनोद निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।