[ आरती करते नगर पंचायत अध्यक्ष ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
हर्रैया ,बस्ती ।कस्बे के रामलीला मैदान में चल रहे नौ दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन बृंदावन धाम से पधारे श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान वृंदावन रामलीला मंच के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ का सजीव मंचन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।इस मौके नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
रामलीला का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू द्वारा प्रभु श्री राम की झांकी का आरती, माल्यार्पण तथा भोग प्रसाद खिलाने के साथ शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात विदेह राज महाराज जनक के पुत्री महारानी सीता के स्वयंवर की तैयारी में पूरा मिथिला नगर को सजाया गया था। दूर देश के राजा स्वयंवर में भाग लेने के लिए पहुंच रहे थे ,सभी राजाओं को यथोचित स्थान पर बैठाया जा रहा था। इस बीच अयोध्या नरेश चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ के सुपुत्र राम लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर में पहुंचते हैं।
गुरु के आगमन की खबर पाकर विदेह राज जनक स्वयं जाकर के उनका स्वागत करते हैं और साथ है दोनों कुमारो का परिचय पूछते हैं ,गुरु विश्वामित दोनों बालकों का परिचय कराते हुए बताते हैं कि यह दोनों कुमार चक्रवर्ती सम्राट अयोध्या नरेश महाराजा दशरथ के कुमार राम और लक्ष्मण है। दोनों भाई गुरु के साथ मंच पर जाकर आशन ग्रहण करते हैं। दूर देश से आए हुए सभी राजा भगवान शिव के धनुष को तोड़ने का प्रयास करते हैं ।लेकिन उसको टस से मस नहीं कर पाते हैं ।वहीं रावण और बाणासुर का संवाद सुनकर दर्शन रोमांचित हो उठे।रामलीला के कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों का बखूबी निर्वहन किया।राजा जनक जी दुखी मन से कहते हैं की तजहु आस निज निज गृह जाहू ,लिखा न विधि वैदेही विवाहू।
राजा जनक के इस कथन को लखन लाल की चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कहते हैं कि रघुवंशमणी के रहते हुए पृथ्वी वीरों से खाली नहीं है ।और बड़े भाई श्रीराम का इशारा पाते ही धरती ,आकाश ,सभी दिशाओं सचेत करते हुए आदेश देते हैं कि रामजी धनुष तोड़ने जा रहे हैं सभी सचेत हो जाएं।
इसी के बीच में प्रभु श्री राम जी धनुष को उठाकर के तोड़ देते धनुष के टूटते ही पूरा पंडाल सीताराम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र नाथ पांडे ,सभासद धर्मध्वज सिंह,राधेश्याम यादव, जटाशंकर सिंह, मनोज तिवारी, सहित अनेकों दर्शक मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X