बस्ती : उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर तीन शिक्षक हुए सम्मानित 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता पर आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2022-23 में एक विद्यालय से पांच या उससे अधिक छात्र – छात्राओं के चयन पर हर्रैया विकास खंड क्षेत्र के तीन शिक्षकों को  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संविलियन विद्यालय बड़ेरिया कुंवर की सम्मानित हुई शिक्षिका आकांक्षा सिंह ने बताया कि  परीक्षा में सम्मिलित बच्चों को विद्यालय समय के अलावा अलग से तैयारी कराई गई थी जिसमें पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा और पांच बच्चे सफल हुए इसे हम लोगों का हौसला बढ़ा है आगे और भी अच्छा करने का प्रयास है। संविलियन विद्यालय सरैया तिवारी के पुरस्कृत शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी स्टाफ ने मिलकर एक टीम भावना के साथ सही दिशा में कार्य करते हुए बच्चों को सफलता दिलाई है।

शिक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि यदि बच्चों पर मेहनत किया जाए तो वह अच्छा से अच्छा परिणाम दे सकते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि ब्लॉक में कुल 42 बच्चे संबंधित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं परंतु जिन विद्यालयों में पांच या उससे अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को अगले 4 वर्ष तक ₹1000 प्रति महीना के हिसाब से कुल ₹ 48000 मिलेगा।

शिक्षकों के राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा, गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, सुनील बौद्ध, संतोष कुमार शुक्ल, राजकुमार तिवारी, रामसागर वर्मा, सत्यराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, ओम प्रकाश, सर्व देव सिंह, आनंद सिंह, जगदंबा दूबे, अरुण शुक्ल, योगेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, मानिक राम वर्मा, प्रमोद तिवारी, विद्या सागर वर्मा, राजीव शरण, नरेंद्र पाण्डेय, अरूण दूबे, वैभव मिश्र, गोपाल दूबे, शशांक दूबे, अवनीश ओझा, शिव त्रिपाठी, अमर चन्द, राकेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश वर्मा, दिवाकर सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें