बस्ती। थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग भिऊरा के पास दाह-संस्कार से वापस लौट रही टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसे सड़क किनारे खड़ी बालिका की ठोकर लगने से मौत हो गई और ट्रैक्टर ट्राली पर सवार चार लोग घायल हो गये। जिनमे तीन का इलाज सीएचसी बहादुरपुर में एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था जहां देर शाम उनकी भी मौत हो गई।
वही दुबौलिया पुलिस ने मौके पर मृत बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
सरयू नदी के चांदपुर घाट से दाह-संस्कार से वापस लौट रहे दो ट्रैक्टर ट्राली रामजानकी मार्ग भिऊरा के पास तेज गति से एक दूसरे को ओवर टेक करते समय अनियंत्रित हो गया जिससे सड़क किनारे खड़ी पन्द्रह वर्षीय बालिका चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। और ट्रैक्टर पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गये।घायल बालिका अंतिमा यादव पुत्री राम सागर यादव निवासी भिऊरा को परिजन इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां पर चिकित्सक ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार घायल को पीछे से आ रहे परिजन इलाज के लिए सीएचसी बहादुरपुर ले गये जहां पर संदीप बीस वर्ष, अंकुर 15 वर्ष, रोहित 48 वर्ष निवासी चिलमा का इलाज चल रहा है। वही गम्भीर रूप से घायल राम प्रताप 60 वर्ष निवासी अरखापुर को चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां देर शाम राम प्रताप की भी मौत हो गई।