बस्ती: विद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

बस्ती। विकास खंड हर्रैया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में लोक सभा चुनाव  में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

इस मौके पर सहायक अध्यापिका सुरभि पटेल तथा सभी छात्राओं ने  संसदीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश देते हुए पहले मतदान फिर जलपान, मेरा मतदान मेरा अधिकार, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, बचायें कदम दिखायें वोट का दम, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता आदि श्लोगन लिख कर मेंहदी लगाया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि भारत में बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र है। मतदाता सभी दलों के विचार, नीति, नियति और नेतृत्व का आकलन करके राष्ट्र के विकास, सुरक्षा और एकता अखंडता के लिए वोट करता है। मतदाता के पास स्वतंत्र और निष्पक्ष गुप्त मतदान द्वारा सरकार निर्माण करने की बहुत बड़ी शक्ति है। मतदान प्रत्येक वयस्क नागरिकों का अधिकार के साथ कर्तव्य भी है।  इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका सुरभि पटेल विजय कुमार के साथ कौशिल्या, उर्मिला के साथ महिला अभिभावकों तथा छात्राओं ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक