
[ प्रतिभागी बच्चे ]
हर्रैया, बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकासखण्डों के कुल 60 प्रतिभागी बच्चों में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इन सभी को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थियों की शब्द लेखन में शुद्धता और लेखन कार्य में गति के कौशल विकास को प्रोत्साहित करने हेतु हिंदी भाषा में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर में बनहरा कप्तानगंज के समर कसौधन, नेवरीगाडा बहादुरपुर की अंशिका निषाद और शंभूपुर हरैया के मनीष कुमार यादव प्रथम स्थान पर रहे। कंपोजिट प्राथमिक स्तर में नेहा शिवबरन छपिया साऊँघाट तथा अंशिका महाराजगंज कप्तानगंज प्रथम स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर में अनामिका शर्मा पुर्सिया साऊँघाट की प्रथम और कंपोजिट उच्च प्राथमिक में अनूप सोनी रमवापुर माफी बस्ती सदर प्रथम स्थान पर रहे। बच्चों को पुरस्कृत करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि यह सभी बच्चे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर विनोद त्रिपाठी, डॉ गोविंद, अलीउद्दीन खान, मो. इमरान खान, अजय प्रकाश मौर्य, सरिता चौधरी, अमन सेन, वर्षा पटेल, शशि दर्शन , डॉ ऋचा, डॉ रविनाथ, वंदना चौधरी, कुलदीप चौधरी, स्वप्निल श्रीवास्तव, अंगद पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अजय पाल, दिनेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ल, गिरजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।