[ जागरूक करतीं महिला कांस्टेबल ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
हर्रैया, बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे शक्ति दीदी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हर्रैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला कांस्टेबल अंशुल वर्मा महिला कांस्टेबल श्वेता यादव व हेड कांस्टेबल उमेश कुमार कांस्टेबल अभिषेक यादव द्वारा बभनान नगर पंचायत हर्रैया अंतर्गत राजघाट गांव मे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित सभी बालिकाओं / और महिलाओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज- 4 कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर ,1090 – वीमेन पावर लाइन ,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन ,112 पुलिस आपातकालीन सेवा ,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा ,साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930,थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403112 के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाओ से अवगत कराया गया ताकि वे और अन्य महिलाओं को व बच्चियों को जागरूक कर सकें। एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 02 व्यक्ति से माफीनामा भरवाकर हिदायत दी गई।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X