बस्ती : अखाड़ा में पहलवानों ने दिखाया दमखम 

बस्ती। परशुरामपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिधौरा में दंगल का  आयोजन किया गया। जहां पर दूर दराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाते हुए अखाड़े में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए जमकर दांव चलाया।

उक्त गांव निवासी  रजत सिंह  के नेतृत्व में तथा सुरेन्द्र सिंह के संरक्षण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर  दंगल का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्जनपदीय पहलवानों द्वारा जोर आजमाइश कर कुश्ती में अपना दम खम दिखाया। अभय सिंह पहलवान लालपुर से सत्यम पहलवान अयोध्या हनुमान गढ़ी के बीच मुकाबला हुआ कुश्ती बराबर पर रही, नागेंद्र दास पहलवान अयोध्या हनुमान गढ़ी और कल्लू पहलवान राजस्थान के बीच हुई।

जिसमें बाबा नागेंद्र दास पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को पटकनी दी, तथा सर्वेश पहलवान अयोध्या स्टेडियम तथा प्रियांशु पहलवान  सिकन्दरपुर के बीच कुश्ती बराबर पर रही, जितेंद्र पहलवान  बेंगलोर तथा अरविंद पहलवान अयोध्या हनुमानगढ़ी बराबर पर कुश्ती रही कल्लू पहलवान राजस्थान तथा जितेंद्र पहलवान बैंगलोर के बीच मुकाबले में जितेंद्र पहलवान ने कल्लू पहलवान को पटकनी दी सर्वेश पहलवान अयोध्या स्टेडियम तथा विशाल पहलवान हनुमानगढ़ी अयोध्या के बीच कुश्ती में विशाल पहलवान ने सर्वेश को पटकनी दी, भगवानदीन पहलवान तुलसीपुर तथा कल्लू पहलवान राजस्थान के बीच कुश्ती में भगवानदीन पहलवान ने राजस्थान के कल्लू पहलवान को पटखनी दी तथा महिला वर्ग में गोरखपुर से आयी रानी मौर्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी बहराइच के लक्ष्मी विश्वकर्मा को शिकस्त दी व गोण्डा से शिवानी पान्डेय ने श्रावस्ती से आयी नीरा को शिकस्त देकर 5000 पुरस्कार जीता।

इस मौके पर विक्रमजोत ब्लाक प्रमुख के के सिंह, सपा नेता अशोक सिंह, डाक्टर राकेश सिंह, राम कुमार सिंह, वैभव सिंह, धर्मेन्द्र पान्डेय, पंडित राजेश, बजरंग बिहारी पान्डेय, सुनील सिंह काका, बृजभान सिंह, सुरेंद्र सिंह आचार्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें