BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है फिलहाल, ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर बना हुआ है और इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी राजकोट से खेला जाएगा. अब बात करे टीम की तो केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हो गयी है.लेकिन मैच में उनकी भागीदारी रहेगी या नहीं ये मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद ही पता चल पायेगा। चोट की वजह से श्रेयस अय्यर फ़िलहाल मैच से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बाकी टेस्ट मैचों के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे।
भारतीय टीम मेम्बर्स
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा,यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली बाकि के तीन मैचों में नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने बताया है कि विराट कोहली अपने कुछ कारणों की वजह से मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. और बीसीसीआई कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन किया है।