मानचित्र स्वीकृति के बिना हो रहा था निर्माण
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने सिकंदराबाद स्थित हाईवे पर बिना मानचित्र के निर्माणाधीन आठ दुकानों को सील कर दिया।
गुरुवार की दोपहर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल के साथ जाकर सिकंदराबाद एन एच 91 हाईवे पर अवैध निर्माणाधीन आठ दुकानों को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हाइवे स्थित लुहार्ली टोल प्लाजा के पास बाई रोड मुख्य मार्ग पर अंकुर भाटी द्वारा 8 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था ।जिसका की मानचित्र स्वीकृत नहीं था ।जिसके चलते बीडीए द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई।अभियान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर के निर्देशन पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति मानचित्र स्वीकृत के बिना निर्माण न करें तथा किसी अवैध कॉलोनी के अंदर भूखंड भी न खरीदे । उन्होंने बताया स्वकृति कालोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।उस सूची में अंकित कालोनिया स्वीकृत है ।बाकी समस्त कालोनिया अनाधिकृत है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर बीडीए लगातार कार्यवाही करता रहेगा।
खबरें और भी हैं...