- 23 मार्च, 1976 को स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में हुआ.
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी ने ‘तुलसी’ का दमदार रोल किया था.
- स्मृति जुबिन ईरानी आज 46 साल की हो गई हैं
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद संभालने वाली मंत्री स्मृति ईरानी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचने से पहले स्मृति ईरानी ने मॉडलिंग और एक्टिंग को अपने जीवन में प्राथमिकता दी थी लेकिन समय के साथ इन्होंने टीवी पर आना बंद किया और राजनीति में आ गईं. एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल में स्मृति ईरानी ने ‘तुलसी’ नाम का दमदार किरदार निभाया जो हर किसी के दिल को छू गया था.
स्मृति ईरानी से जुड़ी 10 बातें
स्मृति ईरानी का जन्म बंगाली मदर और पंजाबी पिता के यहां दिल्ली में 23 मार्च, 1976 को हुआ था. स्मृति 3 बहनें हैं लेकिन इनका मन पढ़ाई से ज्यादा कुछ अलग करने में लगता था.
बचपन में स्मृति ईरानी RSS में अपने दादाजी के साथ जाया करती थीं जो वहां के स्वयंसेवक थे. स्मृति ईरानी की पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल से हुई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के लिए पढ़ाई की है.
सफलता की इन ऊंचाईयों पर पहुचने से पहले स्मृति McDonald’s में वेट्रेस और क्लीनर का काम किया करती थी.
साल 1998 में स्मृति ईरानी मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कीं जो टॉप-9 तक पहुंच गई थीं, जिसमें एक्ट्रेस गौरी प्रधान भी शामिल थीं. इसके बाद स्मृति मीका सिंह के म्यूजिक एल्बम बोलियां और सावन में लग गई आग में नजर आईं थीं.
स्मृति ईरानी ने डीडी मेट्रो के सीरियल कविता और हम हैं कल आज और कल में काम किया था जिसमें से कविता ज्यादा पॉपुलर सीरियल था. मगर साल 2000 में स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी किरदार के लिए ऑडिशन दिया.
इस ऑडिशन में एकता कपूर की नजर स्मृति ईरानी पर पड़ी और वह सिलेक्ट हो गईं. इस किरदार को स्मृति ईरानी ने इतना बखूबी निभाया कि यह सीरियल लगभग 10 सालों तक टीवी पर चला और ‘तुलसी’ नाम के किरदार के जरिए स्मृति ईरानी की पहचान घर-घर में बनीं.
इसके बाद स्मृति ईरानी ने जी टीवी पर आने वाले रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार किया जिसे भी लोगों ने खूब पसंद किया. स्मृति ईरानी ने तीन बहु रानियां, विरुद्ध, मनीबेन.कॉम जैसे कई सीरियल में काम किया मगर ए समय आते-आते उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया.
साल 2004 में स्मृति ईरानी दिल्ली के चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ीं. फिल साल 2010 में वे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं.
साल 2014 में मोदी सरकार के बने के बाद इन्हे मानव संसाधन विकास मंत्री की पोस्ट मिली. वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इन्हें कपड़ा मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल किया गया.
साल 2001 में स्मृति ईरानी ने पारसी बिजनेसमैन जुबीन इरानी से शादी कर ली ती. इसी साल इन्हें हला बच्चा एक बेटे के रूप में जोहर हुआ. साल 2003 में उन्हें एक बेटी जोइश हुई.
साल 2014 में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आम चुनाव में उतारा, जहां उन्होंने राहुल गांधी को मात दी जहां राहुल का गढ़ माना जाता था.