
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिलाधिकारी का हवाला देकर विकासखंड स्तर पर 50 प्रति घर से वसूल करने के मामले में बीडीओ अमरिया का पत्र सामने आया है। मकान नंबर प्लेट के नाम पर अवैध वसूली के धंधे की परतें खुलने शुरू हो गई है और जिलाधिकारी के स्तर से कठोर कार्रवाई की जा रही है।
विकासखंड पूरनपुर में प्रति घर से 189 ग्राम पंचायत में 50 वसूल करने को जारी किए गए पत्र के बाद प्रकरण और भी बड़ा होता दिखाई दे रहा है। अब इस मामले में जिले के सभी विकासखंड संदेह के घेरे में हैं और विभागीय जांच शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी अमरिया का एक पत्र भी सामने आया है। बीडीओ अमरिया संजय यादव ने भी प्रति घर से 50 वसूली का पत्र जारी किया था।
बताया तो यह भी जा रहा है कि पहला पत्र ही संजय यादव ने जारी किया था। उसके बाद अन्य ब्लाकों में अवैध वसूली के धंधे ने रफ्तार पकड़ी। लेकिन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद आनन फानन में पत्र को निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है और शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को तलब करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।