
भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/ रामपुर। खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव नदनऊ का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायज़ा साथ ही बीते 2 वर्षों में किये गए कार्यों का किया भौतिक सत्यापन।
सोमवार को खंड विकास अधिकारी शाहबाद नरेंद्र कुमार गंगवार ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव नदनऊ का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली वही गांव में जल निकासी की समस्या पर भी खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ चर्चा की। खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि गांव साफ-सुथरा और अच्छा है पिछले 2 वर्षों में कराए गए कार्यों की भी भौतिक सत्यापन किया गया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा कीगई। मनरेगा से वृक्षारोपण और तालाब तथा नाले बनवाने के लिए ग्राम रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया। पंचायत घर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में छुटपुट मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया। सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई पंचायत सहायक से गोल्डन कार्ड जन्म मृत्यु सूचना रजिस्टर तथा समय से उपस्थित थी। ग्राम रोजगार सेवक को रजिस्टर बनाने के लिए निर्देशित किया गया ।इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी दानिश हबीब और प्रधान पति मोहर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।