समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ विवादित बयान दिया है. अब्दुल्ला ने कहा कि ‘अली भी हमारे हैं. बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.’
अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अली और बजरंगबली का झगड़ा कराया. उन्होंने आगे कहा कि अली भी हमारे हैं और बजरंगबली भी हमारे हैं. इससे पहले आज़म ख़ान ने भी जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था.
आजम खान ने रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, “आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.”
जया प्रदा का नाम लिए बिना आजम ने कहा, “क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया हो, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसको वोट देंगे?’
हमें अली भी चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए
अब्दुल्ला आजम कहते हैं, ‘होली-दिवाली और ईद के नाम पर लड़ने वालों ने, आपके एक साहब ने अली और बजरंग बली का झगड़ा लगा दिया। मैं कहना चाहता हूं आपसे अली भी हमारे, बजरंग बली भी हमारे…. हमें अली भी चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।’
आपको बता दें कि रामपुर की चुनावी रैली में जयाप्रदा को लेकर आजम खान ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘जिस बात को समझने में आप लोगों को 17 वर्ष लग गए। उसे वो सिर्फ 17 घंटे में समझ गए। अरे इनके अंडरवियर का रंग खाकी है। ये बात सच है कि आजम खान मे किसी का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया था। लेकिन जिस कालखंड का जिक्र कर रहे थे वो जया प्रदा की तरफ इशारा कर रहा था।’
देखे विडियो