‘अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो’…संगीत सोम को बांग्लादेश से मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क….देखें VIDEO

Sangeet Singh Som Death Threat: मेरठ की सरधना सीट से पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश से लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में भी हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले की शिकायत संगीत सोम की ओर से स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

धमकियों के बीच संगीत सोम ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि वे सनातनियों के हक की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे और ऐसी धमकियों से डरने का सवाल ही नहीं उठता.

बांग्लादेश से आए धमकी भरे कॉल

बीजेपी नेता संगीत सोम के अनुसार, उन्होंने पुलिस को जांच के लिए वह मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया है, जिससे धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ये नंबर बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं. सरधना थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 5 जनवरी की सुबह संगीत सोम के सचिव चंद्रशेखर सिंह के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि खुले तौर पर विधायक को जान से मारने की धमकी दी.

‘जहन्नुम पहुंचा देंगे’, बम से उड़ाने की धमकी

शिकायत में बताया गया है कि कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि वह जल्द ही संगीत सोम को “जहन्नुम पहुंचा देंगे”, इसके साथ ही कॉलर ने बम से उड़ाने की बात भी कही, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि धमकी देने वाले नंबर बांग्लादेश के हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और अन्य तकनीकी एजेंसियों की मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है ताकि धमकी देने वालों की पहचान की जा सके.

बयान के बाद बढ़ा विवाद?

सूत्रों के मुताबिक, 31 दिसंबर को संगीत सोम ने बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में शाहरुख खान की टीम द्वारा खरीदे जाने को लेकर बयान दिया था. इस बयान के बाद देशभर में चर्चा शुरू हुई थी और बाद में बीसीसीआई ने उस खिलाड़ी को टीम से रिलीज करने का फैसला लिया. अब आशंका जताई जा रही है कि इसी घटनाक्रम के बाद संगीत सोम को धमकियां मिलनी शुरू हुईं.

धमकियों पर संगीत सोम का जवाब

धमकियों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए संगीत सोम ने साफ कहा “मैं सनातन धर्म और सनातनियों के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा. ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं.” उन्होंने कहा कि वह देश और समाज के हित में अपनी बात मजबूती से रखते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की चुनौती का सामना क्यों न करना पड़े.

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment