प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को समय से सही विद्युत बिल मिले, इसके लिए कंपनियों के कसे पेंच
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/नोएडा। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने शुक्रवार को प्रदेश की बिलिंग व्यवस्था को अपग्रेड कर रही कंपनियों को उनकी धीमी प्रगति के लिए जमकर पेंच कसे। उन्होंने कहा, आपका काम अत्यंत धीमा है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा, अगर इसी तरह धीमा काम रहा तो कार्यवाही के लिए तैयार रहिए। उन्होंने कार्य की प्रगति पर अत्यन्त असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने नोएडा स्थित डीआर सेंटर का निरीक्षण किया। यह बिलिंग डाटा सेंटर के रूप में कार्य करता है। यहाँ पर उन्होंने प्रदेश की बिलिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम के संदर्भ में आयोजित मीटिंग में कहा, इसे शीघ्र अपग्रेट करें, जिससे ग्रामीण एवं शहरी दोनों तरह के उपभोक्ता एक ही प्लेटफार्म पर अपना कार्य करा सकें और उन्हें आसानी से सही रीडिंग का बिल प्राप्त हो सके। अध्यक्ष ने कहा, हमें बिलिंग की ऐसी व्यवस्था बनानी है, जिससे उपभोक्ताओं को हम बेहतर सुविधा दे सकें और उनकी सभी शिकायतों का हम आॅनलाइन शीघ्र समाधान कर सकें। इस बैठक में पश्चिमांचल डिस्काम के प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, निदेशक आईटी सौराजीत घोष, मुख्य अभियन्ता एवं स्टाफ आॅफीसर जीडी द्विवेदी, इनफाईनाइट कम्प्यूटर सोल्यूशन तथा क्वैश कार्य के प्रतिनिधि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।