श्रीदेवी मेला ग्राम सुधार प्रदर्शनी में कलाकार द्वारा मनमोहक प्रस्तुति !

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी – श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी रंगमंच पर सूचना विभाग के संयोजकत्व में अर्जुन सिंह एंड पार्टी, पूजा लोकगीत पार्टी के कलाकारों ने लोकगीत, भजन, देवी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं का स्वस्थ मनोरंजन कराया, पूजा लोकगीत पार्टी की दल नेता पूजा, अर्जुन सिंह एण्ड पार्टी के दल नेता अर्जुन सिंह के नेतृत्व में दल के कलाकारों ने भजन, लोकगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का संदेश दिया, दल के कलाकारों ने महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा हेतु संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला।

अर्जुन सिंह एंड पार्टी के कलाकारों ने चिमटा पर मनोज, झींका पर अखलेश, ढोलक पर बबलू एवं हारमोनियम पर दल नेता द्वारा साज दिया गया, लोकगीत, भजन “जिसने भी पुकारा है तुम दौड़ी चली आयी”, “तेरे दर के टुकड़े से हम सबका गुजारा है”, “बात के बदले आंखों से ले काम बरना हम जो जायेंगे बदनाम”, “धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले” “नई सी रोशनी इस देश में तैयार हो जाए”, “हम हर हाल में प्यारी है चारों ओर खुशहाली”, “हिमालय से नई गंगा बहाना जानते है हम किया मिट्टी से वादा जो निभाना जानते हैं हम’ के माध्यम से माहौल को भक्तिमय, रसमय कर दिया वहीं पूजा लोकगीत पार्टी के कलाकारों ने “माँ के भवन में उड़ रही धूल”, “देवों में देव हजार हुये बजरंगबली तेरा का क्या कहना”, “नारी का भाग्य मईया तूने कैसा बनाया बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ पर सुदंर प्रस्तुति दी। दल के कलाकारों ने वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि घटते वन, वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है, कलाकारों ने सभी से वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का अग्रह किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें