बारात में शामिल हुए भक्तो ने जमकर लगाए ठुमके नगर वासियों ने आरती उतारकर किया भव्य स्वागत
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । धार्मिक नगरी वृंदावन का कण कण भगवान राम के जयकारों से अनुगुंजित हो उठा।मौका था रामलीला कमेटी के बैनरतले आयोजित रामलीला महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर भगवान राम के स्वयंवर के बाद मंगलवार को निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बरात का। जिसमे बड़ी संख्या में भक्त बाराती बनकर नाचते नजर आए।आकर्षण केंद्र दर्जनो झाकियां रही। इस दौरान नगर बासियो द्वारा भगवान राम की बारात का जगह जगह रंगोलिया व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। गोपीनाथ बाजार से बैंड बाजों की धुन पर शुरू हुई भगवान श्री राम की बारात नगर भ्रमण करती हुई।श्री रंग जी का बड़ा बागीचा मैदान पर सम्पन्न हुई।महाराजा दशरथ व गुरुदेव विश्वामित्र के रथ की अगुवाई कर घोड़ों पर विराजमान होकर चल रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भैया भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। जिनका स्थान स्थान पर आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे।वही नगर निगम प्रशासन द्वारा भी सम्पूर्ण मार्ग में विशेष साफ सफाई कराई गई।वही इस मौके पर रामलीला कमेटी ट्रस्ट वृंदावन के संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, अध्यक्ष आलोक बंसल, संयोजक श्रीगोपाल वशिष्ट उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, महामंत्री अनिल गौतम, अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, संयोजक श्रीभगवान शर्मा एडवोकेट आलौकिक शर्मा सुधीर शुक्ला, गिरीश शर्राफ, शुभम अग्रवाल एवं राम बरात संयोजक धर्मेंद्र गुप्ता बॉबी टेंट वाले, जितेंद्र शास्त्री, नरेंद्र शास्त्री, मुकेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दिलीप शर्मा एडवोकेट, वरुण अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, कैलाश पवन ठाकुर,सुंदर सिंह,गणपत सिसौदिया,विकास अग्रवाल,पवन कुमार,सौरव अग्रवाल,संजय अग्रवाल,ब्रजेश कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।