
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट पुलिस ने 310 किग्रा गोवंश मांस व अन्य उपकरण के चार गोतस्करों को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया, मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग अबरार नगर तारापुरी में दुकान के अंदर बाहर से गाय काटकर लाकर मांस को बेच रहे हैं। दबिश के दौरान फईम पुत्र इरफान निवासी ग्राम लिसाड़ी, आस मोहम्मद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मुमताज नगर, शहजाद उर्फ भूरा दादा पुत्र अब्दुल अजीज व बिलाल पुत्र अतीक निवासीगण ऊंचा सद्दीक नगर को गिरफ्तार किया गया।















