कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश ने रेलवे से दिया इस्तीफा ,कहा रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच विनेश फोगाट ने एक और बड़ा ऐलान किया है। विनेश ने भारतीय रेलवे की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है। छोड़ दी सरकारी नौकरी विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।

जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट